बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के बांसडीहरोड–सहतवार मार्ग पर मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। छाता गांव के समीप टहलने निकले 72 वर्षीय पूर्व सैनिक रामसुरेश सिंह को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
रघुनाथपुर निवासी रामसुरेश सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव में रह रहे थे। प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह टहलने निकले थे कि तभी सहतवार की ओर से आ रहे अनियंत्रित ई-रिक्शा ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें – गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी मधु देवी और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा को पकड़ लिया है, जबकि चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें – कर्मा देवी ग्रुप द्वारा “स्पर्धा 2025” खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ
