गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और गुरु नानक जयंती के अवसर पर गोरखपुर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन और डीआईजी गोरखपुर रेंज एस. चनप्पा ने मंगलवार को राप्ती नदी के रामघाट और गोरखनाथ घाट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पर्व से जुड़ी तैयारियों, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एडीजी और डीआईजी ने घाटों की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और भीड़ नियंत्रण प्रणाली की समीक्षा की। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण मिले इसके लिए सभी विभाग पूरी तत्परता से कार्य करें।
उन्होंने नगर निगम को घाटों की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए और कहा कि घाटों तक जाने वाले मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था और कूड़ा निस्तारण प्रणाली को सुदृढ़ रखा जाए।
सुरक्षा के संबंध में एडीजी जोन ने एसएसपी राज करन नय्यर को आदेश दिया कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति और सीसीटीवी निगरानी को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए।
ये भी पढ़ें – कोपागंज पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को दी नसीहत
डीआईजी एस. चनप्पा ने बताया कि पुलिस लगातार गश्त करेगी और भीड़ प्रबंधन के लिए प्रवेश और निकास मार्गों को अलग रखा जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान नगर निगम अधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और गुरु नानक जयंती एक ही दिन पड़ने के कारण घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य से कई गुना अधिक होने की संभावना है। प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क करते हुए निर्देश दिया है कि सभी तैयारियां समय से पहले पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालु सकुशल पर्व का आनंद ले सकें।
ये भी पढ़ें – जिला विकास अधिकारी ने किया वृहद गो संरक्षण केंद्र चवरी का निरीक्षण, दी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश
