शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर क्षेत्र के गढ़िया रंगीन कस्बे में विजयदशमी के अवसर पर काली मंदिर प्रांगण में भव्य रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और रावण के युद्ध का मंचन देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे। जैसे ही रावण का पुतला जलाया गया, आतिशबाज़ी और पटाखों से आसमान गूंज उठा और जय श्रीराम के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।रामलीला समिति के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा। मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
