![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221125-WA0018-1-1024x771.jpg)
”संविधान दिवस“ के उपलक्ष्य में होगा प्रस्तावना का पाठन व विविध गतिविधियां
आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l उ0प्र0 शासन द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में इस वर्ष भी 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों, संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रातः 11 बजे से “संविधान दिवस“ धूमधाम से मनाया जायेगा, तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किये जाने तथा संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलरूप सिद्धांतों पर आधारित वाद विवाद, वेबिनार, गोष्ठी व शपथ दिलाई जायेगी, तथा स्कूलों व कालेजों में विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार