जनता सुविधाओं से वंचित, जिम्मेदारों पर उठे सवाल
कोपागंज नगर पंचायत में लाखों की लागत से बना शौचालय महीनों से बंद, दीवारों में दरारें और सीटें टूटीं — सफाई और रखरखाव की लापरवाही से जनता बेहाल
📝 धीरेन्द्र त्रिपाठी
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)जनपद मऊ के कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में जनता की सुविधा के लिए 17 लाख 40 हजार रुपये की लागत से बने सुलभ शौचालय की स्थिति आज बदहाल हो चुकी है।
थाना परिसर के बगल में बने इस शौचालय का उद्घाटन 14 अक्टूबर 2021 को भाजपा के पूर्व विधायक विजय राजभर ने बड़े धूमधाम से किया था। यह निर्माण पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में कराया गया था।
ये भी पढ़ें – 🕉️ हनुमान जी: पवनपुत्र की अद्भुत उत्पत्ति – शिव अंश से जन्मे पराक्रम के प्रतीक
चार साल भी पूरे नहीं हुए कि लाखों की लागत से बना यह सार्वजनिक शौचालय अब जर्जर अवस्था में तब्दील हो चुका है। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें, टूटी सीटें, और बंद दरवाजे इसकी दुर्दशा बयान कर रहे हैं। महीनों से यह शौचालय बंद पड़ा है, जिससे स्थानीय नागरिकों और बाहरी आगंतुकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना सैकड़ों महिला और पुरुष कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में काम या बाजार के सिलसिले में आते हैं, लेकिन शौचालय बंद होने के कारण उन्हें असुविधा और शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें – युवती के हाथ पर मेहंदी से लिखा था ‘I Love You’, रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव, पुलिस जांच में जुटी
जनता का आरोप है कि लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन द्वारा रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे यह सुविधा केंद्र कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
वर्तमान में नगर पंचायत की अध्यक्ष आमीना सिद्दीका हैं। नगरवासियों ने उनसे मांग की है कि शौचालय की शीघ्र मरम्मत कराकर इसे दोबारा जनता के उपयोग में लाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
