Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुशीनगर के लिए प्राप्त डीएपी एवं एनपीके का वितरण, किसानों में किया...

कुशीनगर के लिए प्राप्त डीएपी एवं एनपीके का वितरण, किसानों में किया जा चुका है-शिवजी

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) सहायक आयुक्त सहकारिता शिवजी यादव ने जनपद के सभी कृषको को सूचित करते हुए बताया है कि, जिलाधिकारी कुशीनगर के द्वारा अपर मुख्य सचिव, कृषि उ०प्र० शासन से जनपद कुशीनगर के लिये 3 फुल रैक डीएपी० एवं 1 फुल रैक एनपीके 30 नवम्बर तक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, जिसके क्रम में जनपद को 17 नवम्बर को 1080 मै0टन डीएपी0 एवं 346,500 मै0टन एनपीकेएस0 कुल 1426.500 मै0टन प्राप्त हुयी थी, जिसका वितरण किसानों में किया जा चुका है।
जिलाधिकारी कुशीनगर के अनुरोध पर पुनः 25 दिसम्बर की शाम तक एक रैक देवरिया रैक प्वाईंट पर फास्फेटिक उर्वरककी प्राप्त हो रही है, जिसमें सेजनपद को630.00 डीएपी0 एवं 630.000 एनपीकेएस0 कुल 1260.000 मै0टन की प्राप्त हो रही है, जिसका आंवटन अधोलिखित विवरण के अनुसार उपरोक्त प्राप्त उर्वरक का आंवटन, संस्थावार किया गया है जिसका विवरण निम्नवत है
जनपद की 82 पैक्स हेतु एवं आरक्षित सहित डी ए पी 465 मैं0 टन, एन पी के एस 465 मैं0 टन, यूरिया 237.500 मै0 टन। पी सी एफ 06 के कृषक सेवा केंद्र हेतु डीएपी 45 मीट्रिक टन, एनपीके 45 मेट्रिक टन। इफ़को के स्वयं के कर्मचारियों द्वारा संचालित केंद्रों एवं इफकोबाजार एवं अन्य कृषक सेवा केंद्रों हेतु, डीएपी 120 मेट्रिक टन, एवं एनपीकेएस 120 मेट्रिक टन।
उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि, उपरोक्त प्राप्त उर्वरक का आंवटन कर जनपद की संलग्नक सूची के अनुसार पैक्स सहकारी समितियों पीसीएफ0 06 कृषक सेवा केन्द्रो व इफको के स्वयं के कर्मचारियों द्वारा संचालित सेवा केन्द्रो को किया गया है। जनपद में फास्फेटिक उर्वरक की कोई कमी नही है। किसानों भाईयों से अपील किया गया कि उपरोक्त उर्वरक बिक्री पर अपना मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड एवं जोतबही की छाया प्रति प्रस्तुत कर अपनी वर्तमान आवश्यकता को देखते हुये, उर्वरक प्राप्त करे। किसी भी दशा में उर्वरक अधिक मात्रा में कदापि न ले ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के समस्त उर्वरक बिकी केन्द्र प्रभारियों को यह भी सख्त चेतावनी दी गयी है कि निर्धारित दर पर ही किसानों को उर्वरक की बिक्री की जाय। कही से भी ओभर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होने पर दोषी के बिरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। केंद्रों पर उर्वरक आंवटन एवं उर्वरक बिक्री दर की सूची संलग्न है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments