🔶 बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आरा दौरा पूरी तरह चुनावी गर्मी से लबरेज रहा। मंच पर चढ़ते ही पीएम मोदी ने भोजपुरी में जनता का अभिवादन कर माहौल को जोश से भर दिया। उन्होंने कहा— “हम मां आरण्य देवी के चरणों में प्रणाम करत बानी, वीर बांकुर बाबू वीर कुंवर सिंह के धरती पर अभिनंदन करअतनी।” इसके बाद पीएम मोदी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता अब छल-कपट वाली राजनीति को भलीभांति पहचान चुकी है।
ये भी पढ़ें – “मिशन स्टॉप क्राइम” का जनजागरण संकल्प—रायगढ़ में सिटीजन संस्था ने उठाया साइबर ठगी के खिलाफ बड़ा कदम
🗣️आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन को आड़े हाथों लिया और कहा कि उनका घोषणापत्र “धोखा और छल-कपट का दस्तावेज़” है। वहीं एनडीए के मेनिफेस्टो को उन्होंने ईमानदार संकल्प पत्र बताया, जिसमें कमाई, पढ़ाई और सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया गया है।
पीएम मोदी ने जनता को सचेत करते हुए कहा कि “जंगलराज वालों, यह मत भूलो कि जनता सब कुछ जानती है।”
ये भी पढ़ें – 📰 पलटूराम की राजनीति का अंत! — बिहार की जनता ने तय किया बदलाव का फैसला
उन्होंने राजद और कांग्रेस के बीच मचे अंदरूनी कलह पर तंज कसते हुए कहा कि “राजद ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री का पद चोरी कर लिया।” प्रधानमंत्री ने दावा किया कि नामांकन की अंतिम तारीख से पहले बंद कमरों में गुंडागर्दी की राजनीति खेली गई।
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि बिहार ने 2005 से पहले के सालों में जातीय दंगों और भय के माहौल को झेला था, और जनता अब दोबारा उस दौर में लौटना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि “एक तरफ एनडीए का सुशासन है और दूसरी तरफ जंगलराज का कुशासन।”
भारी भीड़ की मौजूदगी में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा और कहा कि बिहार की जनता विकास, स्थिरता और सुशासन के साथ है।
