Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedरात में दुकान से निकला मनीष सुबह मिला निर्जीव, परिवार पर टूटा...

रात में दुकान से निकला मनीष सुबह मिला निर्जीव, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहना गांव के पास से गुजर रही किड़िहरापुर–कुशाडीह नहर में मंगलवार की भोर में एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गहना गांव निवासी मनीष सिंह (28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय संजय सिंह के रूप में हुई है, जो गहना चट्टी पर फल की दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करता था।

परिजनों के अनुसार, सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मनीष ने दुकान बंद की और घर जाकर भोजन करने के बाद रोज की तरह दुकान पर सोने के लिए बाइक से निकला था। लेकिन सुबह के समय जब गांव के कुछ लोग टहलने निकले, तो उन्होंने नहर के किनारे मनीष का शव पड़ा देखा। पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग सहम गए और सूचना तुरंत परिवार एवं पुलिस को दी गई।

मृतक के पिता की मृत्यु चार वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। परिवार में अब केवल उसकी मां मंजू देवी और भाई माधवेंद्र सिंह हैं। मनीष अविवाहित था, और परिवार का सहारा भी वही था।

परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। तहरीर के आधार पर हलधरपुर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य, क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह, तथा फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं लग रहा, जबकि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments