मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा केवलापुर में शनिवार की रात हुई चोरी ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। यह घटना इतनी महत्वपूर्ण है कि इससे न केवल पीड़ित परिवार परेशान है, बल्कि आसपास के ग्रामीण भी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अज्ञात चोरों ने घर की दीवार में सेंधमारी कर लाखों रुपये मूल्य के बेशकीमती आभूषण और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।
ये भी पढ़ें –🌸 मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग ने महिलाओं को किया जागरूक
घटना के अनुसार, केवलापुर निवासी घनश्याम यादव पुत्र संग्राम यादव अपने परिवार के साथ रात का खाना खाकर सोए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर के पीछे दीवार में सेंध लगाकर प्रवेश किया और घर में रखे तीनों बहुओं के चार संदूक उठाकर फरार हो गए। संदूकों में सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान थे।
ये भी पढ़ें –नचनिया’ बयान पर भड़के खेसारी – “एनडीए में तो तीन-तीन पहले से हैं”
सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि घर के दरवाजे खुले और संदूक गायब थे। खोजबीन करने पर लगभग 500 मीटर दूर धान के खेत में चारों संदूक खाली पाए गए और कुछ सामान खेतों में बिखरा हुआ था। परिजनों ने बताया कि चोरी गए सामान में तीन किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोने के गहने शामिल हैं। चोरी में मंगलसूत्र, हार, मनटिका, अंगूठी, कड़ा सहित 12 जोड़ी चांदी के कड़े और अन्य जेवरात भी शामिल थे।
बीट पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी चोरी की भनक नहीं लगी। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कोपागंज रविंद्र नाथ राय पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस का कहना है कि यह चोरी सुनियोजित तरीके से की गई है और जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर दहशत में हैं और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि घरों की सुरक्षा के लिए सतर्कता और प्रभावी पुलिस निगरानी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
