Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedजनसुविधा के कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं: डीएम

जनसुविधा के कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं: डीएम

“जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह का सख्त रुख: विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नहीं होगी कोई कोताही, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश”

जनसुविधा से जुड़े विकास कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर बलिया के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को व्यापक निरीक्षण कर प्रशासनिक मशीनरी को स्पष्ट संदेश दिया — “काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की सुविधा से जुड़ा हर कार्य उच्च गुणवत्ता और तय समय सीमा में पूरा होना चाहिए।

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिले के कई प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले ग्राम खनवर से नगरा मार्ग तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क की कुल चौड़ाई 10 मीटर होगी, जिसमें दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर का अतिरिक्त चौड़ीकरण किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि खनवर मोड़ से खाकी बाबा धाम तक का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि नवादा से नगरा तक का काम तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी ने स्थल पर बने नक्शे का अवलोकन किया और पाया कि सड़क किनारे विद्युत खंभे और पेड़ अब तक नहीं हटाए गए हैं। इस पर उन्होंने एक्सियन पीडब्ल्यूडी को सख्त निर्देश दिए कि विद्युत विभाग और वन विभाग से समन्वय स्थापित कर इन्हें शीघ्र हटाया जाए, ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए।

ये भी पढ़ें –हाइटेंशन तार ने छीनी एक युवा ज़िंदगी: समरसेबुल लगाने के दौरान दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इसके बाद जिलाधिकारी ने गाजीपुर से तुर्तीपार मार्ग पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर नौ-नौ मीटर का चौड़ीकरण किया जा रहा है और बीच में 2.50 फीट का डिवाइडर बनाया जा रहा है। अब तक 12 मीटर के हिस्से में डिवाइडर निर्माण पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।

ये भी पढ़ें –एआई से बनी अश्लील वीडियो पर मोहाली कोर्ट का बड़ा एक्शन 24 घंटे में हटाने का आदेश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गड़वार विकास खंड कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। परिसर में जलजमाव और गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और बीडीओ को तत्काल सफाई व जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, खराब वाहनों की शीघ्र नीलामी और पुराने भवनों की मरम्मत कराने का भी आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा —जनसुविधा से जुड़े कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरे किए जाएं, ताकि जनता को बेहतर और सुरक्षित सुविधाएं मिल सकें। विकास की गति रुकनी नहीं चाहिए, बल्कि उसे और तेज़ करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments