Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedहाइटेंशन तार ने छीनी एक युवा ज़िंदगी: समरसेबुल लगाने के दौरान दर्दनाक...

हाइटेंशन तार ने छीनी एक युवा ज़िंदगी: समरसेबुल लगाने के दौरान दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद के कोपागंज क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ रोज़मर्रा की मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले एक युवक की ज़िंदगी कुछ ही पलों में खत्म हो गई। फैजुल्लाहपुर गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से समरसेबुल लगाने का कार्य कर रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार की शाम हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

ये भी पढ़ें – 🌟 शिक्षा में नवाचार की मिसाल: प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह को मिला ‘एडूलीडर्स सम्मान 2025’

जानकारी के अनुसार, सुमित (30 वर्ष) पुत्र खरबान, निवासी बोझी थाना घोसी, पेशे से समरसेबुल लगाने का काम करता था। शुक्रवार की शाम वह कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फैजुल्लाहपुर में एक घर पर समरसेबुल लगाने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि काम के दौरान जब वह टेम्पो से सामान उतार रहा था, तभी उसका पैर अचानक एक गड्ढे में फिसल गया और वह गिर पड़ा। गिरने के दौरान उसके हाथ में पकड़ा लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से टकरा गया, जिससे वह तेज़ करंट की चपेट में आ गया।

ये भी पढ़ें – 🚨 बापू इंटर कॉलेज के सामने दर्दनाक हादसा: ऑटो की भीषण टक्कर से युवक गंभीर, पैर टूटा; चालक फरार

स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, जबकि गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग बिजली विभाग की लापरवाही को भी हादसे का कारण बता रहे हैं और उच्चाधिकारियों से जांच की मांग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments