Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआशुतोष कुमार शाह को “एडूलीडर्स सम्मान 2025” से नवाज़ा गया

आशुतोष कुमार शाह को “एडूलीडर्स सम्मान 2025” से नवाज़ा गया

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)l शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नवाचारी पहल के लिए प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव-1, बरहज, देवरिया के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार शाह को प्रतिष्ठित “एडूलीडर्स सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 24 अक्टूबर 2025 को लखनऊ स्थित नेडा प्रशिक्षण केंद्र, चिनहट में आयोजित राज्यस्तरीय “शिक्षक संगोष्ठी एवं एडूलीडर्स सम्मान 2025” समारोह में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की थीम “विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत @2047” रही। समारोह में प्रदेशभर से चयनित शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके सराहनीय प्रयासों और नवाचारों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मुकेश कुमार मेश्राम (आई.ए.एस.), प्रमुख सचिव, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विकास विभाग ने शाह को सम्मान प्रदान किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज और राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है। आज जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है, वे नई पीढ़ी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, डॉ. दयानंद लाल, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह और अरुणेश त्रिवेदी ने भी संबोधन दिया। अध्यक्षता डॉ. सर्वेष्ट मिश्र, राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक एवं संस्थापक एडूलीडर्स ने की।
शाह ने विद्यालय में स्मार्ट लर्निंग, डिजिटल शिक्षण, शैक्षिक गुणवत्ता सुधार और बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने जैसे नवाचार किए, जिन्हें देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार यादव, शिक्षक संघ और स्थानीय समुदाय ने शाह को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments