Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभरथना नगर में पानी की समस्या, हिंदू समाज पार्टी ने प्रशासन को...

भरथना नगर में पानी की समस्या, हिंदू समाज पार्टी ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)l इटावा के भरथना नगर के बृजराज नगर वार्ड और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से स्थानीय नागरिकों में नाराज़गी है। क्षेत्र में पिछले एक महीने से लगातार पानी की कमी के कारण लोग गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

इस समस्या के समाधान के लिए हिंदू समाज पार्टी, उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने लखनऊ के जिलाधिकारी के माध्यम से इटावा के जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में बताया गया कि बृजराज नगर में प्रतिदिन केवल एक बार ही पानी की आपूर्ति हो रही है और कई बार पानी बिल्कुल नहीं आता, जिससे नागरिकों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है।

श्री गोस्वामी ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पानी आपूर्ति की समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments