नेहरू नगर, चकिया मोहल्ले में सीसी रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल — वार्डवासियों ने नगर पालिका को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।नगर क्षेत्र के नेहरू नगर, चकिया मोहल्ले में चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय निवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है और मानक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जिससे सड़क टिकाऊ नहीं रह पाएगी।
ये भी पढ़ें –अति स्वतंत्रता या संस्कारों की हार? सोशल मीडिया की चकाचौंध में खोती जा रही मानवता”
वार्डवासियों ने इस संदर्भ में नगर पालिका अध्यक्ष और कार्यपालक अधिकारी (EO) को पत्र भेजकर निर्माण कार्य की तत्काल जांच और ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
निवासियों की शिकायत: “घटिया सामग्री से बन रही सड़क”
शिकायतकर्ताओं ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि शांति तिवारी के मकान से पारस यादव के मकान तक बनाई जा रही सीसी सड़क में मानक से कम गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में रेत, सीमेंट और कंक्रीट का अनुपात संतुलित नहीं है, जिससे उसकी मजबूती पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है।
वार्डवासियों ने बताया कि उन्होंने इस बाबत सभासद को जानकारी दी, जिसके बाद सभासद ने अवर अभियंता के साथ स्थल निरीक्षण किया। बावजूद इसके, ठेकेदार ने कार्य में सुधार नहीं किया और निर्माण मानक के विपरीत जारी रखा।
ये भी पढ़ें – बरियारपुर में दिनदहाड़े चोरी, चोरों ने पुलिस को दी चुनौती
जनता में आक्रोश: “भ्रष्टाचार में लिप्त है तंत्र”स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका के कई निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। एक निवासी ने कहा —
“अगर जांच निष्पक्ष तरीके से हो जाए तो आधे से ज्यादा निर्माण कार्य फेल साबित होंगे। ठेकेदार 60 प्रतिशत लागत में 100 प्रतिशत काम दिखा रहा है, जबकि जांच अधिकारी भी कमीशनखोरी में शामिल हैं।”
लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी धन की बर्बादी न हो और सड़कें टिकाऊ व सुरक्षित बनें।
नेहरू नगर के इस प्रकरण ने नगर पालिका के निर्माण कार्यों की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता और निष्पक्षता से कार्रवाई करता है, ताकि जनता का भरोसा बना रहे और भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।
