Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedई-रिक्शा पर पकड़ा गया सरकारी राशन: गरीबों का अनाज चोरी, ग्रामीणों में...

ई-रिक्शा पर पकड़ा गया सरकारी राशन: गरीबों का अनाज चोरी, ग्रामीणों में उबाल — निष्पक्ष जांच की मांग तेज

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।धरमौली ग्राम पंचायत में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने ई-रिक्शा पर लदा सरकारी राशन चोरी-छिपे ले जाते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दावा किया कि ये अनाज अन्नपूर्णा भवन से निकलकर शेख पुरवां की ओर ले जाया जा रहा था। घटना ने पूरे गांव में गरीबों के हक के अनाज की चोरी को लेकर गुस्सा भड़का दिया और लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें –अतीक अहमद के बेटे उमर को बड़ा झटका: उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की

ग्रामीणों ने खुद किया खुलासा

ग्राम पंचायत के सोनू, निराला समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से उन्हें राशन वितरण में गड़बड़ी का संदेह था। गुरुवार को जब उन्होंने संदिग्ध ई-रिक्शा को अन्नपूर्णा भवन से निकलते देखा, तो वाहन को रोक लिया। जांच में छह बोरियां सरकारी अनाज की पाई गईं। चालक से पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने तत्काल ग्राम प्रधान नरसिंह को सूचना दी।

ये भी पढ़ें –अतीक अहमद के बेटे उमर को बड़ा झटका: उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की

गांव में मचा हड़कंप, प्रशासन पर सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कम्हरिया कला चौराहे पर प्रदर्शन करने लगे। लोगों का आरोप है कि गरीबों के हिस्से का अनाज चोरी कर खुलेआम बेचा जा रहा है, जबकि अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन और पूर्ति विभाग की मिलीभगत के बिना इस तरह की हेराफेरी संभव नहीं।

ग्राम प्रधान और विभाग की प्रतिक्रिया

ग्राम प्रधान नरसिंह ने कहा कि उन्होंने पूरी घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और पूर्ति विभाग को दे दी है। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी से संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र जांच नहीं हुई, तो वे जिलास्तर पर आंदोलन करेंगे।

संदेह की जड़ में अनियमित वितरण

सूत्र बताते हैं कि बीते कुछ महीनों से जिले की कई ग्राम सभाओं में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतें सामने आ रही हैं। धरमौली की यह घटना उन आशंकाओं को और मजबूत करती है कि सरकारी अनाज की हेरा-फेरी बड़े स्तर पर चल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments