Tuesday, October 28, 2025
HomeNewsbeatलार भुरुसडी के पास सड़क हादसा: रोडवेज बस की चपेट में आए...

लार भुरुसडी के पास सड़क हादसा: रोडवेज बस की चपेट में आए दो बच्चे, क्षेत्र में मचा हड़कंप

लार /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार की शाम लार थाना क्षेत्र के भुरुसडी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, रोडवेज की एक तेज़ रफ्तार बस ने सड़क पार कर रहे दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों बच्चे लार थाना क्षेत्र के ग्राम कर्चो, पोस्ट नादौली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचाया, जहाँ से चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना लार पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्थान पर अक्सर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटना-प्रवण इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments