Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedगंडक नदी में डूबे युवक की तलाश जारी, विसर्जन के दौरान दर्दनाक...

गंडक नदी में डूबे युवक की तलाश जारी, विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )। तरकुलवा थाना क्षेत्र के महुआवा बाजराटार गांव में बुधवार को लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव के 22 वर्षीय युवक अवधेश प्रजापति पुत्र महेश प्रजापति गंडक नदी में डूब गया। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।

ये भी पढ़ें –सड़क निर्माण में लापरवाही से किसानों की फसल डूबी

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, अवधेश अपने दोस्तों के साथ लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गंडक नदी गया था। विसर्जन के बाद वह नहाने के लिए नदी में उतरा, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। साथी युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही तरकुलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कराई। देर शाम तक लगातार तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका। नदी के तेज बहाव और गहराई के चलते गोताखोरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें –घरेलू कलह: मां ने दो वर्षीय बेटे संग लगाई फांसी, परिवार हुआ उजड़

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोताखोरों की टीम को गुरुवार सुबह फिर से तलाश अभियान में लगाया जाएगा। इस हादसे से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। त्योहार की खुशियों के बीच घटित इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments