नयी दिल्ली एजेंसी।कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने कहाँ है कि वह सद्दाम हुसैन जैसा भेष बनाकर देशभर में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कैसे नेता हैं जो चुनाव हो रहे हैं गुजरात में और घूम रहे हैं महाराष्ट्र में। इसके अलावा सरमा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि वीर सावरकर का अपमान करके राहुल गांधी पाप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सावरकर ने जेल में कई साल गुजारे। जो लोग उन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, उन्होंने देश के लिए किया ही क्या है।
सरमा ने यह भी कहा कि इतिहास को फिर से लिखने की जरूरत है क्योंकि वामपंथी इतिहासकारों ने इसे विकृत किया और ऐसा दर्शाया है कि मुगल सम्राटों ने पूरे भारत पर विजय प्राप्त कर ली थी। सरमा ने कहा कि मुगल पूर्वोत्तर भारत तथा दक्षिण भारत को कभी नहीं जीत पाये। उन्होंने कहा कि यह वामपंथी साजिश थी जिसके तहत यह दर्शाया गया कि पूरे भारत को मुगलों ने हरा दिया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
पूर्णिया में डायन के शक में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या