July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।
बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संदर्भ में प्रगति की समीक्षा की गई। इस क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक सोक पिट,हैंडपंप मरम्मत आदि के संदर्भ में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण संबंधित लंबित मामलों में जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों से कारण पूछा। लक्ष्य के सापेक्ष कितने शौचालय निर्मित है, कितने लंबित है की जानकारियां ली। इस क्रम में व्यक्तिगत शौचालय की धीमी प्रगति और लंबित निर्माण के संदर्भ में एडीओ पंचायत सुकरौली/ नेबुआ नौरंगिया के वेतन बाधित करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत राज अधिकारी को व्यक्तिगत शौचालय के जियो टैगिंग के मामले में कमी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिए गए। जियो टैगिंग में पेंडेंसी को लेकर एडीओ पंचायत फाजिलनगर का वेतन भी बाधित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी क्षेत्र भ्रमण करें, वस्तुस्थिति को देखें, जहां कार्य नहीं हुआ हो या कार्य की प्रगति काफी कम हो वहां आवश्यक कार्रवाई करें।
खाद के गड्ढों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वे स्वयं सहायता समूह को सौपें जाए जिससे आर्गेनिक खाद से कुछ आय सृजन हो सके। पंचायत सचिवों के साथ बैठक लेने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों में नियमित तौर पर अधिकारी भेज कर सभी संबंधित कार्यों का निरीक्षण करवाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार व सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।