दानापुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि घुसपैठिए भी आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करें और बिहार के लोगों के अधिकारों पर डाका डालें।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “राजद और कांग्रेस अब ‘बुर्के’ की राजनीति कर रहे हैं। वे पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया से डरते हैं। क्या बिहार के मतदाताओं के अधिकार छीनने की अनुमति दी जा सकती है?”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी सराहना की और कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार के विकास की गति को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार में वंशवाद और अपराध का जो ‘जंगलराज’ फैला था, एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में उस अंधकार से राज्य को निकालकर विकास के पथ पर अग्रसर किया है।
योगी ने कहा, “बिहार की धरती, जो आध्यात्मिकता और ज्ञान की प्रतीक रही है, उसे वंशवादी राजनीति ने कलंकित किया था। अब वह समय समाप्त हो चुका है। डबल इंजन की सरकार ने उस कलंक को मिटा दिया है और बिहार को विकास, सुशासन और सुरक्षा की दिशा दी है।”
उन्होंने बिहार और उत्तर प्रदेश के संबंधों को “एक आत्मा और एक संस्कृति का बंधन” बताते हुए कहा कि दोनों राज्यों का रिश्ता भगवान राम और माता जानकी जितना ही अटूट है। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि बिहार का भविष्य अब विकास की राह पर अडिग है।
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे — पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
ये भी पढ़ें –गुरु बृहस्पति मंत्र: गुरू दिवस पर जपें ये शक्तिशाली मंत्र और खोलें भाग्य, धन, ज्ञान के द्वार
ये भी पढ़ें –“धन, धर्म और प्रेम का संगम: दीपावली महापर्व की आध्यात्मिक महिमा”
ये भी पढ़ें –📰 साढ़े तीन घंटे बाद देर रात बहाल हुआ यातायात, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भड़का आक्रोश
ये भी पढ़ें –जय और उजैर बच्चों में जगा रहे हैं संविधान और पर्यावरण की चेतना
ये भी पढ़ें – सिकंदरपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गैस सिलिंडर चोरी का आरोपी समीम कुरैशी गोली लगने से घायल
ये भी पढ़ें –दिल्ली में 7 साल बाद पटाखों की गूंज! सुप्रीम कोर्ट ने दी ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति, खुश हुए दिल्लीवासी
ये भी पढ़ें –बही भक्ति, प्रेम और मातृत्व की त्रिवेणी, बाल योगी पचौरी जी महाराज ने किया श्रीकृष्ण बाल लीलाओं का अद्भुत वर्णन
ये भी पढ़ें –25 हजार का इनामी लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
ये भी पढ़ें –व्हाट्सएप वीडियो के आधार पर पति को मिला तलाक, अदालत ने परित्याग के कारण मंजूरी दी
ये भी पढ़ें –सिंदुरिया में सर्विस लेन निर्माण की मांग तेज, व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन