महेंद्र मोहन मिश्र भागलपुर तो विवेक को पकड़ी बाजार चौकी की कमान
रुद्रपुर से लेकर बरियारपुर तक पुलिस तैनाती में बड़ा फेरबदल
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पुलिस प्रशासन ने आज एक व्यापक तैनाती व तबादला सूची जारी की है, जिसमें कई संवेदनशील स्थानों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस फैसले ने इलाकेभर में उत्सुकता की लहर दौड़ा दी।
सूची के अनुसार, आशीष राय को रुद्रपुर थाना छोड़कर भुजौली भेजा गया है, जबकि वरूण सिंह को सुरौली थाना के लिए चुन लिया गया है। नितिन साहू को सलेमपुर, कमलेश कुमार को बरियारपुर, और अंकित यादव को बरहज तैनात किया गया है। इसी तरह, सौरभ सिंह, सदानन्द यादव, अनिल तिवारी, विवेक यादव, अविनाश मौर्य और सुमितकान्त जैसे अधिकारियों को अलग-अलग थानों में भेजा गया है। धर्मेन्द्र कुमार, अभिमित कुमार, महेन्द्र मोहन मिश्र, रमेश कुमार सिंह, राधेश्याम चौधरी, आनन्द राव और संदीप सिंह को भी नयी चौकियों का जिम्मा सौंपा गया है।
इन विभागीय फेरबदल के पीछे प्रशासन का उद्देश्य सुरक्षा और पुलिस सेवा को बेहतर बनाना बताया जा रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, कोविड-कालीन चुनौतियों से निपटना, और आम नागरिकों की सुरक्षा को दुरुस्त करना इस बदलाव की प्रमुख वजह मानी जा रही है।
विश्लेषकों का कहना है कि ये ताबेदार अधिकारी ऐसे इलाकों में भेजे गए हैं जहाँ कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत अधिक थी। जनता की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि नए अधिकारियों की तैनाती से स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था में क्या बदलाव आते हैं और जनता को कितनी राहत मिलती है।
ये भी पढ़ें –साईं बाबा: श्रद्धा से भक्ति, भक्ति से भगवान तक का दिव्य पथ
ये भी पढ़ें –बुध ग्रह को अनुकूल बनाकर पाएं बुद्धि, वाणी और व्यापार में सफलता
ये भी पढ़ें –हँसते रिश्ते व आत्म सुख
ये भी पढ़ें –इतिहास में 15 अक्टूबर: राजनीति, विज्ञान और कला के सितारे
ये भी पढ़ें –स्मरणीय 15 अक्टूबर: साहित्य, धर्म और कला के नायकों की कहानी