Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatAI शिक्षा और प्रशासन में ला रहा क्रांति : डॉ. सायमा नाटेकर

AI शिक्षा और प्रशासन में ला रहा क्रांति : डॉ. सायमा नाटेकर

नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न

बिछुआ/ मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)l वीर अमर शहीद स्वर्गीय कबीर दास उईके शासकीय महाविद्यालय, बिछुआ में सोमवार को “नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा” विषयक एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव के मार्गदर्शन में हुआl जिसमें देशभर के शिक्षाविदों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रथम सत्र की मुख्य वक्ता डॉ. सायमा नाटेकर, प्राचार्य, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज नवी मुंबई ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के विविध उपयोगों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि AI आज शिक्षा, प्रशासन और सामाजिक क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। वहीं द्वितीय मुख्य वक्ता डॉ. रितिका शर्मा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला ने शोध एवं शिक्षण में AI टूल्स के व्यावहारिक उपयोग पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक रिसर्च सॉफ्टवेयर के माध्यम से डेटा विश्लेषण और शिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकता है।
वेबीनार का संचालन संयोजक डॉ. फरहत मंसूरी ने किया। प्रथम सत्र में आभार प्रदर्शन डॉ. अजीत डेहरिया द्वारा किया गया। द्वितीय सत्र में शोध-पत्र प्रस्तुति का संचालन डॉ. नसरीन अंजुम खान ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. मनीषा आमटे ने किया।
वेबीनार में तकनीकी सहयोग डॉ. मनीता कौर विरदी का रहा। देश के 15 राज्यों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने वेबीनार में सहभागिता की, जिनमें 65 शोधार्थियों ने अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के सफल संचालन में ग्रंथपाल मनीष पटेल, प्राध्यापक अजीत सिंह गौतम, डॉ. नवीन कुमार चौरसिया, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. नोखेलाल साहू, डॉ. शिवानी सोनी, डॉ. कीर्ति डेहरिया एवं डॉ. शाहिदा बेगम मंसूरी का विशेष योगदान रहा। सभी के सहयोग से वेबीनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments