Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरदार पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाएगी यूपी सरकार, सीएम योगी...

सरदार पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाएगी यूपी सरकार, सीएम योगी बोले – ‘अखंड भारत के शिल्पी थे लौह पुरुष’

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार इस साल सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने की तैयारी कर रही है। देश के पहले गृह मंत्री और ‘लौह पुरुष’ कहलाने वाले सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – नालंदा में महिला की गोली मारकर हत्या: सिर में लगी गोली, पैसों के लेनदेन में रेखा देवी पर हत्या का आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समीक्षा बैठक में कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं बल्कि अखंड भारत के शिल्पी थे। आज जो एकता और अखंडता वाला भारत हमें दिखाई देता है, वह सरदार पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ नेतृत्व का परिणाम है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी जिलों में ‘रन फॉर यूनिटी’, संगोष्ठी, प्रदर्शनी, और सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही स्कूल-कॉलेजों में एकता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।

सरकार का उद्देश्य है कि नई पीढ़ी सरदार पटेल के योगदान और देश निर्माण में उनकी भूमिका को गहराई से समझे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments