Monday, October 13, 2025
HomeUncategorizedयात्रियों के लिए रेलवे का क्रांतिकारी कदम!”

यात्रियों के लिए रेलवे का क्रांतिकारी कदम!”

अब बदल सकेंगे कन्फर्म ट्रेन टिकट की तारीख

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहा है। भारत जैसे विशाल देश में सबसे अधिक लोग रेलमार्ग से सफर करते हैं, और उनकी यात्रा को सरल बनाने के लिए IRCTC हमेशा प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने की तैयारी की है, जो यात्रा को और भी आसान बना देगी।

अब यात्री अपने कन्फर्म रेल टिकट की यात्रा तिथि को बदल सकेंगे। जी हां, यह कोई अफवाह नहीं, बल्कि सच्चाई है। रेलवे ने इस प्रक्रिया को अत्यंत सरल बना दिया है। यदि आपने किसी तारीख का टिकट बुक किया है लेकिन अब किसी कारणवश यात्रा की योजना बदलनी हो, तो आप उसी टिकट की नई तारीख ऑनलाइन बदल पाएंगे।

हालांकि, सीट की उपलब्धता नई तारीख पर निर्भर करेगी। उदाहरण के तौर पर, यदि आपके पास 14 तारीख का कन्फर्म टिकट है और आप 15 तारीख को यात्रा करना चाहते हैं, तो पहले यह सुनिश्चित करें कि उस दिन सीट उपलब्ध है या नहीं। अगर सीटें फुल हैं, तो आपकी टिकट वेटिंग में चली जाएगी।

रेलवे के अनुसार, टिकट की तारीख बदलने पर किसी प्रकार की कैंसिलेशन फीस नहीं लगेगी और नया टिकट स्वतः जनरेट हो जाएगा। लेकिन ध्यान दें कि यह सुविधा साल 2026 से लागू होगी, और शुरुआत में केवल ऑनलाइन टिकटों पर ही उपलब्ध होगी। फिलहाल ऑफलाइन काउंटर से यह सुविधा नहीं मिलेगी।

यह कदम रेलवे की डिजिटल दिशा में एक और बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है, जो लाखों यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा।

ये भी पढ़ें –“भोजन ही भक्ति है: मसालों की पवित्रता से किचन में आए समृद्धि”

ये भी पढ़ें –“भोजन ही भक्ति है: मसालों की पवित्रता से किचन में आए समृद्धि”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments