देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया (Deoria) के रुद्रपुर इलाके में एकौना गांव में रामलीला के दौरान उत्सव जुलूस पर हमला होने से हड़कंप मच गया। यह घटना राम राज्याभिषेक की झांकी के दौरान हुई, जब अनुसूचित जाति बस्ती के कुछ युवकों ने जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में राम और लक्ष्मण का पात्र निभा रहे दो किशोर समेत कुल छह लोग घायल हुए हैं।
ग्रामीणों का गुस्सा
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रुद्रपुर-रकहट मार्ग जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। अपर पुलिस अधीक्षक आनंद पांडेय ने बताया कि थानाध्यक्ष और सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने घटना के चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
इस बीच, एसपी संजीव सुमन और एसडीएम हरिशंकर लाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया। गांव में तनाव को देखते हुए सीओ हरिराम यादव के नेतृत्व में पुलिस कैंप कर रही है।
वारदात की वजह
ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, यह हमला मंगलवार को हुए रावण पुतला दहन के दौरान एक युवती का फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद का नतीजा माना जा रहा है।
घटना का विवरण:
एकौना गांव में श्रीराम के राज्याभिषेक पर उत्सव जुलूस निकाला गया।
जुलूस अनुसूचित जाति बस्ती से होकर गुजर रहा था।
दो दिन पहले हुए विवाद से नाराज कुछ युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार बाजपेई और हलका सिपाही रामबचन यादव को लाइन हाजिर किया गया।
चार आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।
पुलिस पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा कर निगरानी कर रही है और मामले की जांच जारी है।