जगह-जगह झुके हुए बिजली के पोल और नीचे लटकते तार किसी बड़े हादसे को दे रहे न्योता
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। चौक विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले बागापार फीडर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुकी है। पूरे क्षेत्र में जगह-जगह बिजली के पोल झुके हुए हैं और तार नीचे लटकते नजर आ रहे हैं, जिससे किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही चरम पर है और शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
बागापार से रामपुर महराजगंज मार्ग पर स्थित बागापार चौराहे से मात्र 100 मीटर दूर तालाब के किनारे लगा बिजली का खंभा पूरी तरह जर्जर हो चुका है। खंभे में जंग लग चुकी है और तार नीचे लटक रहे हैं। यह स्थिति केवल एक स्थान पर नहीं, बल्कि पूरे फीडर क्षेत्र में समान रूप से देखने को मिल रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्थानीय समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार विद्युत विभाग को शिकायत दी, परंतु विभागीय स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि यदि शिकायतों पर पहले ध्यान दिया गया होता, तो हाल ही में झुगवा क्षेत्र में हुई बिजली दुर्घटना जैसी स्थिति यहां उत्पन्न नहीं होती।
वहींं बागापार के युवा ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह उर्फ निक्कू सिंह ने भी विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अब वे जिलाधिकारी से मिलकर पूरे बागापार फीडर की समस्या से अवगत कराएंगे और यदि सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।