Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedसड़क धंसी, जलजमाव और बाढ़ ने किया शहर का हाल बेहाल

सड़क धंसी, जलजमाव और बाढ़ ने किया शहर का हाल बेहाल

जलजमाव से सरकारी कार्यालय, स्कूल और मेडिकल कॉलेज परिसर भी डूबे

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शनिवार सुबह से ही तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और शहर में अंधेरा छा गया। इसके बाद कई इलाकों में मूसलधार बारिश ने हालात और गंभीर कर दिए।

मिली जानकारी के अनुसार मीठापुर सब्जी मंडी के पास तीन साल पुरानी सड़क अचानक 10 फीट धंस गई, जिसमें दो वाहन फंस गए। प्रशासन ने तुरंत इलाके को घेरकर यातायात रोक दिया और राहत कार्य शुरू कर दिया।

बिहार के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश के चलते जलजमाव, नदियों का उफान और वज्रपात जैसी घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग ने पटना और आसपास के जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

विशेषकर रोहतास जिले में हुई मूसलधार बारिश ने पूरे इलाके को बाढ़ में तब्दील कर दिया। कई कच्चे मकान गिर गए हैं, जबकि जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज का परिसर और 100 से अधिक वाहन पानी में डूब चुके हैं।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

इस बाढ़ और बारिश ने पटना और आसपास के इलाकों में यातायात, शिक्षा और सामान्य जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।

ये भी पढ़ें – बेंगलुरु में बिजली के तार से हाथी की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने शुरू की जांच

ये भी पढ़ें –शुभमन गिल बने वनडे टीम के नए कप्तान, रोहित शर्मा की जगह संभाली कमान; विराट कोहली की टीम में वापसी

ये भी पढ़ें –पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता: अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पाक हैंडलर से जुड़े दो तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें – खुखुन्दू थाना पुलिस ने गिरे पेड़ हटाकर बहाल की यातायात व्यवस्था

ये भी पढ़ें –अमृतसर हादसा: बेकाबू ट्राले ने मां-बेटे समेत तीन को कुचला, मौके पर मौत — इलाके में मचा हड़कंप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments