चामराजनगर में बाघ की मौत के बाद जंगल में बढ़ा तनाव
चेन्नपटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बेंगलुरु दक्षिण जिले के चेन्नपटना क्षेत्र में शुक्रवार को एक हाथी बिजली के तार की चपेट में आकर मौत के घाट उतर गया। वन अधिकारियों ने शनिवार को इस दुखद घटना की जानकारी दी।
उप वन संरक्षक (डीसीएफ) रामकृष्णाप्पा सागर के अनुसार, हाथी नारियल के पत्तों को खाने की कोशिश कर रहा था, तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट लग गया। घटना स्थल पर वन विभाग की टीम तुरंत पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।
यह घटना चामराजनगर जिले के माले महादेश्वर हिल्स में बाघ के मृत पाए जाने के अगले दिन हुई, जिससे जंगल में वन्यजीव सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ गई है।
वन विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी है और आसपास के इलाकों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बिजली के तार और वन्यजीवों के बीच यह प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं, और इसके लिए सुरक्षा उपायों और पर्यावरण-अनुकूल समाधान की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें –🌳 देवरिया में तूफानी बारिश का कहर : सड़क पर गिरे पेड़ से युवक घायल, डीएम दिव्या मित्तल ने संभाली कमान
ये भी पढ़ें –बिहार के कई जिलों में आफत की बारिश: सीवान, गोपालगंज, सारण समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज शनिवार को रहेंगे बंद
ये भी पढ़ें –🚆 देवरिया में बारिश से रेल संचालन ठप कई ट्रेनें घंटों खड़ी
ये भी पढ़ें –शरद पूर्णिमा का महत्व बढ़ जाता है
ये भी पढ़ें –शरद पूर्णिमा