Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatदेवरिया सड़क हादसा: दो बाइकों की भीषण टक्कर में दो युवकों की...

देवरिया सड़क हादसा: दो बाइकों की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत, चार गंभीर घायल

​देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बघौचघाट-पकहा मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार रात करीब 1 बजे मलवाबर गांव के समीप नहर पुलिया के पास हुआ।

​मृतक और घायल

​इस भीषण दुर्घटना में रामनगर निवासी 18 वर्षीय शिवम शर्मा और कोईलसवा गांव निवासी 22 वर्षीय शंभू कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों युवक बघौचघाट में मेला करने आए थे।

गंभीर रूप से घायल होने वालों में कोईलसवा गांव के राकेश कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, विकास और गोलू शामिल हैं।

​दुर्घटना और बचाव कार्य

​टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम (कांस्टेबल छोटेलाल और चालक राजेश यादव) और थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया गया।

​सीएचसी में चिकित्सकों ने शिवम शर्मा और शंभू कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

​परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

​यह हादसा दोनों मृतकों के परिवारों के लिए दुखों का पहाड़ लेकर आया है।

  • शंभू कुशवाहा (22 वर्ष) अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और घर पर टेंट व डीजे की दुकान चलाते थे। उनकी शादी इसी साल जून में हुई थी और उनकी पत्नी दो माह के गर्भ से हैं। शुक्रवार सुबह उनके परिजनों ने उनका दाह संस्कार कर दिया। उनकी पत्नी पिंकी देवी और माता कैलाशी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments