बलिया (राष्ट्र की परम्परा) दहेज प्रताड़ना के चलते विवाहिता के फाँसी लगा मौत 15 माह पूर्व के मामले में आरोपी पति के गिफ्तारी में नाकाम रेवती पुलिस ने माकान पर कुर्की नोटिस चस्पा किया।इस मामले में मृतका के सास ससुर को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
बीते वर्ष 23 सितम्बर को घटना के बाद 21 वर्षीय मृतका ॠतु यादव कि मां रेवती थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी निर्मला ने सहतवार थाना क्षेत्र के महराजपुर निवासी उसके पति हरेन्द्र यादव व ससुर हरेराम यादव व सास कमलावती देवी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना को मौत की वजह बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी।एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि नोटिस चस्पा के साथ फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव