Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedराहुल के परिवार के लिए कांग्रेस नेता ने मांगी विशेष सुरक्षा, ओम...

राहुल के परिवार के लिए कांग्रेस नेता ने मांगी विशेष सुरक्षा, ओम बिरला को लिखा पत्र

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पूर्व महाराष्ट्र मंत्री नसीम खान ने भाजपा प्रवक्ता प्रिंटो महादेवन द्वारा धमकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की; सोनिया और प्रियंका गांधी की सुरक्षा पर भी चिंता जताई
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य नसीम खान ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और गांधी परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
खान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में कहा कि भाजपा प्रवक्ता प्रिंटो महादेवन ने कथित रूप से राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दी, जो कि बेहद गंभीर और चिंताजनक है।
कांग्रेस नेता ने धमकी देने वाले प्रवक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, तथा वायनाड सांसद प्रियंका गांधी की जान पर गंभीर खतरा है। इस खतरे को देखते हुए उन्हें विशेष सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।
नसीम खान ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा लोकतंत्र, संविधान और आम जनता की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाई है, और उनके खिलाफ इस तरह की धमकी बेहद गंभीर और अस्वीकार्य है।

ये भी पढ़ें –हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, एम्बुलेंस ड्राइवर की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें –बिहार में घुसपैठियों पर फिर गरमाई सियासत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments