शहर की ट्रैफिक समस्या पर सरकार गंभीर, लेकिन किसी भी तरह का कर लगाने का प्रस्ताव नहीं – नागरिकों के सुझावों पर होगी समीक्षा
बेंगलुरु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और बेंगलुरु विकास विभाग के प्रभारी डीके शिवकुमार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ‘कंजेशन टैक्स’ लगाने पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैली खबरें पूरी तरह निराधार हैं और जनता को गुमराह करने वाली हैं।
पत्रकारों से बातचीत में शिवकुमार ने कहा – “ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार तक नहीं आया है। यह सिर्फ झूठी अफवाह है। कुछ उद्योगपतियों और नागरिकों ने ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर सुझाव जरूर दिए थे, लेकिन उन्हें स्वतः स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर सुझाव की समीक्षा होगी।”
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए सरकार ‘कंजेशन टैक्स’ (Congestion Tax) लागू करने की योजना बना रही है। यहां तक कि आउटर रिंग रोड (ORR) पर पायलट प्रोजेक्ट चलाने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं।
हालांकि, उपमुख्यमंत्री के बयान के बाद स्थिति साफ हो गई है कि फिलहाल बेंगलुरु में कोई ‘भीड़भाड़ कर’ लागू नहीं होने जा रहा है।