Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधमाके से फटा सिलेंडर तीन घायल

धमाके से फटा सिलेंडर तीन घायल

***छत उड़ा,दीवारें गिरी…

राजापाकड़। कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)।तुर्कपटटी।थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जंगल शंकरपुर निवासी दसवाती पुत्री तपेसर भगत के यहाँ बुद्धवार को खाना बनाते समय सिलेंडर फटकर ब्लास्ट हो गया।जोरदार धमाका के चलते जहाँ कमरे की छत उड़ गयी वहीं दीवार भरभराकर गिर पड़ा।ब्लास्ट के फलस्वरूप कमरे में लगे चौकठ व फाटक के टुकड़े-टुकड़े हो गये और दस गज दूर जाकर गिरे।ब्लास्ट के साथ उड़े लकड़ी के टुकड़े दरवाजे पर खड़े ग्रामवासी राजेन्द्र वर्मा व पारस गोंड़ के सिर में लगने से दोनों लोग लहूलुहान हो गये जिनके इलाज के दौरान सात-सात टाँके लगे।जबकि 15 वर्षीय पवन कुशवाहा बुरी तरह से झुलस गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण जब मौके पर पहुँचे तबतक घर में पड़े अनाज, बर्तन,कपड़े व आभूषण सबकुछ जलकर खाक हो चुका था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments