Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedसंजय शुक्ला बने उभांव कोतवाली इंचार्ज

संजय शुक्ला बने उभांव कोतवाली इंचार्ज

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बेल्थरा रोड स्थित इंडियन क्लब दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार देर रात सड़क हादसे के बाद हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे उभांव थानाध्यक्ष ने हालात संभालने की बजाय समिति सदस्यों पर लाठियां चलवा दीं। इससे श्रद्धालु आक्रोशित हो गए और पंडाल की लाइट बंद कर धरने पर बैठ गए।

सूचना पाकर सीओ समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। समिति की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उभांव थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया। उनकी जगह संजय शुक्ला को नया एसएचओ नियुक्त किया गया।

थानाध्यक्ष हटाए जाने की घोषणा के बाद माहौल कुछ हद तक शांत हुआ। समिति ने प्रशासनिक निर्णय का स्वागत किया और भरोसा जताया कि इससे लोगों का विश्वास कायम रहेगा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि नवरात्रि और दशहरा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

ये भी पढ़ें –महिला वनडे विश्व कप 2025: भारत की विजयी शुरुआत, श्रीलंका को 59 रनों से हराया; दीप्ति शर्मा चमकीं

ये भी पढ़ें –श्रेया घोषाल ने जुबीन गर्ग को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, वुमन वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में भावुक हुए फैंस

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments