देहरादून (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार दोपहर देहरादून परेड ग्राउंड में युवा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। यह विरोध प्रदर्शन 8 दिन से चल रहा था, और युवा 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान कथित पेपर लीक की जांच की मांग कर रहे थे।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि त्योहारों के सीजन में इस तरह के विरोध प्रदर्शन से युवाओं को असुविधा हो रही है, जिसे वे समझते हैं। उन्होंने यह भी जताया कि उनकी भलाई हमेशा उनकी प्राथमिकता है, और इतनी गर्मी में युवाओं को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते देखना उनके लिए कठिन है।
धामी ने आश्वासन दिया कि युवाओं की चिंताओं को गंभीरता से लिया जाएगा और जांच प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी। उन्होंने युवाओं से संयम और शांति बनाए रखने की अपील भी की।
इस मुलाकात के दौरान युवा प्रदर्शनकारी अपने मुद्दों को सीधे मुख्यमंत्री के सामने रख सके और आश्वासन पाकर शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद जताई।
ये भी पढ़ें –दुबहर थाने के कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल का असामयिक निधन, शादी से पहले परिवार में छाया मातम
ये भी पढ़ें –दुर्गा मूर्ति विसर्जन मार्गों पर लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश