Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatपोखरे में उतराता मिला युवक का शव, तीन दिनों से था लापता

पोखरे में उतराता मिला युवक का शव, तीन दिनों से था लापता

निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंहपुर गांव की घटना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा परम्परा)। निचलौल थाना क्षेत्र के सभा सिंहपुर गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने करीब 10 बजे पोखरे में एक शव उतराता देखा।
नित्यकर्म के लिए निकले ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस मौके पर पहुँच गई। थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव के स्वामीनाथ ने शव की पहचान अपने 30 वर्षीय पुत्र सूरज के रूप में की। परिजनों ने बताया कि सूरज पिछले तीन दिनों से लापता था और उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकाला गया। पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस सम्बन्ध में निचलौल थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments