मुंगेर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दशहरा से पहले जिले में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा गांव में कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी को लेकर शनिवार को विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट और गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गोलीबारी में शिवजी यादव का 19 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार घायल हुआ है। उसे तत्काल मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सफियासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में करने का प्रयास किया। बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वयं कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नियंत्रण हासिल किया।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/supreme-courts-strong-comment-on-the-functioning-of-high-court-judges/
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। एसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।