झारसुगुड़ा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा से राज्य और देश की प्रगति को नई रफ्तार देने वाले 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की बहुप्रतीक्षित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में दूरसंचार, रेलवे, स्वास्थ्य सेवा, उच्च शिक्षा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसी अहम पहलें शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने 97,500 से अधिक स्वदेशी तकनीक से निर्मित 4G टावरों की स्थापना की घोषणा की, जबकि रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के बड़े उन्नयन से ओडिशा और पड़ोसी राज्यों में कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। ब्रह्मपुर से सूरत तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने देश को तेज, सुलभ और किफायती यातायात का तोहफा भी दिया।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/hyderabad-faces-a-deluge-not-a-water-crisis-himayat-sagar-and-osman-sagar-gates-opened/
✦ मुख्य खबर (SEO अनुकूल पुनर्लेखन)
ओडिशा के झारसुगुड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विकास की नई राह खोलते हुए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “यह दशक ओडिशा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अब राज्य तेजी से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।”
▸ प्रमुख घोषणाएं और परियोजनाएं:
दूरसंचार क्षेत्र: स्वदेशी तकनीक से लगभग 97,500 4G टावरों की स्थापना, जिससे डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
रेलवे विकास: ओडिशा और आसपास के राज्यों में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार और उन्नयन।
नई ट्रेन सेवा: पीएम मोदी ने ब्रह्मपुर से सूरत (उधना) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। यह यात्रा को किफायती, आरामदायक और सुरक्षित बनाने के साथ ही पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा देगी।
BSNL 4G सेवा: प्रधानमंत्री ने BSNL की स्वदेशी 4G सर्विसेज की शुरुआत की, जो डिजिटल इंडिया मिशन को नई ऊंचाई देगी।
ग्रामीण आवास: ओडिशा में 50,000 से अधिक परिवारों को पक्के घरों की स्वीकृति मिली। मोदी ने बताया कि देशभर में अब तक 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जा चुका है।
सेमीकंडक्टर हब: केंद्र सरकार ने ओडिशा में दो सेमीकंडक्टर यूनिट्स और एक सेमीकंडक्टर पार्क को मंजूरी दी है।
जहाज निर्माण: भारत में बड़े जहाज निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 70,000 करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया गया है। पीएम मोदी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है — चिप से लेकर जहाज तक आत्मनिर्भर भारत।”
▸ पीएम मोदी के उद्गार:
“ओडिशा को प्रकृति ने अपार उपहार दिए हैं। अब यह दशक ओडिशा के लिए विकास और समृद्धि का होगा।”
“गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
जहाज निर्माण सिर्फ व्यापार ही नहीं, बल्कि तकनीक, राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है।”