लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटों के भीतर कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने और आंधी-तूफान की भी संभावना है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर खेतों में काम करने वाले किसानों और खुले क्षेत्रों में मौजूद लोगों को सुरक्षा बरतने की अपील की गई है।
किस-किस जिले में अलर्ट:
लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, देवरिया, गोंडा, बस्ती समेत पूर्वांचल और तराई क्षेत्र के जिलों में बारिश का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठी हवाओं और नमी के कारण यूपी में बारिश का दौर शुरू हो रहा है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।