Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशटैरिफ वॉर और किसानों के मुद्दों पर होगा प्रदर्शन

टैरिफ वॉर और किसानों के मुद्दों पर होगा प्रदर्शन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने अमेरिका के टैरिफ और वीजा शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ 29 सितंबर को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। सलेमपुर कार्यालय में आयोजित जिला कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कामरेड सतीश कुमार ने की। पार्टी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी की कड़ी निंदा की है।
बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 50% टैरिफ बढ़ाने और वीजा शुल्क 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 88 लाख रुपये करने के आदेश का विरोध किया गया। माकपा ने इसे घोर निंदनीय बताया।
प्रदर्शन के अन्य मुख्य मुद्दे:
बिजली का निजीकरण और स्मार्ट मीटर: पार्टी बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मीटर लगाने के सरकार के फैसले का विरोध करेगी।
किसानों की समस्याएं: प्रतापपुर चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का बकाया, यूरिया की कालाबाजारी और अन्य ज्वलंत किसान समस्याओं को उठाया जाएगा।
कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार: जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था, सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिशों के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जाएगा।
माकपा के जिला मंत्री जयप्रकाश यादव ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
किसान सभा का जिला सम्मेलन
बैठक में 1 और 2 नवंबर को टेकुआ भलूवनी में होने वाले किसान सभा के जिला सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इस सम्मेलन में किसानों की समस्याओं पर गहन बहस होगी और इसके लिए एक स्वागत समिति का गठन करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में साधु शरण, प्रेमचंद यादव, रमाशंकर गुप्ता, बलिंदर मौर्य, गंगा देवी और सुदर्शन प्रसाद सहित कई पार्टी सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने अपने विचार साझा किए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments