Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedबिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में बढ़ी खींचतान, पप्पू यादव के बयान...

बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में बढ़ी खींचतान, पप्पू यादव के बयान से गहराया विवाद

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, महागठबंधन के भीतर मतभेद और अधिक स्पष्ट होते जा रहे हैं। एक ओर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने पर जोर दे रही है, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर अब तक चुप्पी साधे हुए है। इसी बीच जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव का ताजा बयान विपक्षी गठबंधन में खींचतान को और गहरा करता दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/railway-employees-wife-commits-suicide-by-jumping-in-front-of-a-train-two-innocent-children-lose-their-mother/

मोतिहारी में मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने साफ कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है। उनके अनुसार, “लोकतांत्रिक परंपरा यही कहती है कि चुनाव के बाद विधायक दल ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का चयन करता है।” उनका यह रुख सीधे तौर पर राजद की मांग के विपरीत है, जो तेजस्वी यादव को पहले से सीएम उम्मीदवार घोषित करने पर जोर दे रही है।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/tata-motors-hospital-creates-history-with-awake-craniotomy/

इसके साथ ही पप्पू यादव ने कांग्रेस की सीटों की हिस्सेदारी और टिकट बंटवारे पर भी अपना पक्ष स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। टिकट उन्हीं नेताओं को दिया जाएगा जिनकी विचारधारा मजबूत हो और जिनकी पकड़ जमीनी स्तर पर साबित हो चुकी हो।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/how-is-the-poison-reaching-the-plate-fake-potato-and-paneer-products-exposed-in-patna/

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पप्पू यादव का यह बयान महागठबंधन के भीतर शक्ति संतुलन और तालमेल की मुश्किलों को उजागर करता है। राजद जहां अपनी दबदबे की राजनीति से पीछे हटने को तैयार नहीं है, वहीं कांग्रेस बराबरी का सम्मान चाहती है। ऐसे में मुख्यमंत्री उम्मीदवार और सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सहमति की राह फिलहाल मुश्किल ही नजर आ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments