पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच सोशल मीडिया पर पर्यटन को लेकर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा का विषय बन गई है।
https://x.com/khesariLY/status/1970024318240510450?t=mxGC6nmL4dga11FZFj9_Fg&s=19
खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि बिहार में कुल 9 प्रमुख शक्तिपीठ हैं — पटना, गया, मुंगेर, सासाराम, सहरसा, छपरा, नवादा और नालंदा — जो राज्य की संस्कृति और आस्था का जीवंत प्रमाण हैं। खेसारी ने कहा कि दुःख की बात यह है कि इस महत्वपूर्ण जानकारी को बहुत कम लोग जानते हैं। उनका मानना है कि अगर इन स्थलों को सही तरीके से प्रमोट किया जाता, तो देश-विदेश से लोग बिहार की ओर आते और इससे धार्मिक यात्रा के साथ पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ते।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/major-liquor-smuggling-busted-on-buxar-patna-four-lane-in-bhojpur-foreign-liquor-worth-rs-25-lakh-recovered/
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खेसारी का स्क्रीनशॉट फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा कि वे खेसारी भाई की बात से पूरी तरह सहमत हैं। उन्होंने बताया कि 17 महीनों की अपनी सरकार में उन्होंने पर्यटन विभाग को खुद संभाला और देश-विदेश में बिहार के ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की हर स्तर पर प्रचार-प्रसार और ब्रांडिंग की। तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि बिहार में जितने अधिक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, उतने किसी अन्य राज्य में नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/supriya-sules-statement-on-reservation-again-in-the-headlines-advocating-reservation-on-economic-basis/
सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और तेजस्वी यादव के इस संवाद की खूब चर्चा हो रही है। दोनों के पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं और इसे अलग-अलग नजरिए से लोग देख रहे हैं। जहां एक ओर खेसारी लाल यादव ने बिहार की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर की जानकारी साझा की, वहीं तेजस्वी यादव ने इस बात को राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से जोड़ते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने की अपनी भूमिका भी बताई।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के सोशल मीडिया संवाद से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जनता में जागरूकता भी बढ़ेगी।