इसे भी पढ़ें –https://rkpnewsup.com/modi-is-empowering-women-jayanath-kushwaha/
मिश्रौली से निकलकर नदावर घाट पर भागवत कथा के लिए भरा गया कलश
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नवरात्र पर्व के अवसर पर क्षेत्र के मिश्रौली में आयोजित देवी भागवत कथा के लिए कलश यात्रा गाजे बाजे , भव्य झांकी व आचार्य गणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो मिश्रौली, उरदौली, नवलपुर चौराहा ,मझौली मोड़ होते हुए नदावर घाट पहुंच कर पवित्र हिरण्यावती नदी (छोटी गंडक ) में जल भरकर पुनः उसी रास्ते यज्ञ स्थल पर पहुंची। इस दौरान हजारों पुरुष कन्याएं व महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश ऱखकर भक्तिमय वातावरण में माता जी का जयकारे लगाते हुए कतारबद्ध होकर चल रही थीं।कलश यात्रा में मनमोहक झांकियां आकर्षक की केन्द्र बनी रही।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह जलपान का इंतजाम किया गया था।साथ ही साथ सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए थे। यात्रा में प्रमुख रूप से शंकर प्रसाद गुप्ता, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, कांग्रेस नेता डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, परमानन्द प्रसाद,राहुल गुप्ता, रामप्यारे गुप्ता, अनूप मिश्र, बब्लू यादव, रमेश शर्मा, मनोज शर्मा, गुड्डी गुप्ता, सावित्री गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, मनीषा, कुसुम ,मीना मीरा, ओमप्रकाश यादव, असरफी गुप्ता, नथुनी गुप्ता, दीना गुप्ता, मुंद्रिका प्रसाद,चन्द्र प्रजापति, शीत कुमारी, रेणु गुप्ता, अनुराधा गुप्ता सुभावती गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।