सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ है । सम्मेलन के दौरान प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे । सलेमपुर तहसील अंतर्गत लार ब्लाक के दलीपन इंटर कालेज माधोपुर लार के मैंदान में सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संयुक्त सचिव कामरेड बिक्रम सिंह ने कहा कि ग्रामीण मजदूर के लिए केंद्रीय कानून बनाया जाय और मनरेगा के ऊपर हो रहे हमले को तत्काल रोका जाय तथा मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाया जाए ।
प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी बेतहासा बढ़ी है । यह सरकार साम्प्रदायिकता, जाती धर्म के नाम पर हिन्दू – मुसलमान के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है । कोरोना की आड़ में छोटे छोटे कल कारखानों में ताला बन्दी करा कर गरीब मजदूर को पैदल भगाने का काम किया है ।
कामरेड हरे कृष्ण कुशवाहा ने कहा कि यह सरकार आज की जन विरोधी सरकार है । इस सरकार में कोई सुरक्षित नही है । कामरेड प्रेम चंद यादव ने कहा कि प्रदेश में गरीब कमजोर ग्रामीण मजदूरों मनरेगा मजदूरों दलित पिछडो, अल्पसंख्यको के अधिकारों को बचाने के लिए एक जुट हो कर संघर्ष करने की आवश्यकता है । सम्मेलन में सर्वसम्मति से हरीबन्द प्रसाद को जिला अध्यक्ष, प्रेम चंद यादव को उपाध्यक्ष, रामबिलास यादव को मंत्री व संयुक्त मंत्री उमेश पासवान को बनाया गया । इस दौरान अशोक यादव,राम छठु,चौहान, श्री प्रसाद, संजय गौड़, अनिल यादव, शुशील यादव, गंगा देवी, दर्शन प्रसाद ,सुरेश राजभर, मोटेसर देवी, रामचन्द्र खरवार, कामरेड जयप्रकाश यादव सहित भारी संख्या में कामरेड मौजूद रहे ।
More Stories
होटल मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भक्ति पथ में जाति वर्ग बाधक नहीं
जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा