नई दिल्ली,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली के रोहिणी जिले के बुध विहार इलाके में शनिवार तड़के दिल्ली पुलिस और कुख्यात गोगी गिरोह (Gogi Gang) के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि दो बदमाशों को गोली लगने से घायल अवस्था में दबोचा गया। यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
संदिग्ध कार से शुरू हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 2:40 बजे पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-24 स्थित बांके बिहारी मंदिर के पास एक सफेद स्विफ्ट कार को रोका। खुफिया इनपुट मिला था कि गिरोह के शार्पशूटर लल्लू उर्फ अशरू (23) और उसका साथी इरफान (21) गौ रक्षक दल से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति पर हमले की योजना बना रहे थे।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/chamoli-cloudburst-tragedy-cm-dhami-conducts-on-site-inspection-seven-dead-relief-work-underway/
पुलिस द्वारा कार रोकने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों अपराधी घायल हो गए और मौके पर पकड़ लिए गए।
गिरोह के हथियार और आपराधिक इतिहास पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो आधुनिक पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद किया।लल्लू पर हत्या के प्रयास और डकैती समेत पांच मामले दर्ज हैं। इरफान पर हत्या की कोशिश के दो केस पहले से चल रहे हैं।इनके साथ गिरफ्तार नितेश धोखाधड़ी के मामलों में वांछित था।पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि लल्लू अपने जेल में बंद भाई नसरू के नाम पर भी गैंग चलाता था।
ऑपरेशन आघात: दिल्ली पुलिस का सख्त अभियान दिल्ली पुलिस ने राजधानी में संगठित अपराध और नशे की तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए “ऑपरेशन आघात” शुरू किया है। इसी के तहत पिछले 24 घंटे में 50 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 13 पिस्तौल और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में अपराधियों और गैंगस्टरों पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।