Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedगोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर काम, 21-30 सितंबर तक 138 ट्रेनें प्रभावित

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर काम, 21-30 सितंबर तक 138 ट्रेनें प्रभावित

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर तीसरी रेलवे लाइन के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 21 से 30 सितंबर तक 138 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच यह कार्य चलने के कारण यात्रियों को बड़े पैमाने पर असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/next-hearing-minor-maid-%e2%82%b9september/

इस दौरान गोरखपुर से मुंबई, पंजाब और दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे गोरखधाम एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, राप्तीगंगा एक्सप्रेस सहित कुल 75 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी। वहीं 24 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। इसके अतिरिक्त 31 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन व ओरिजिनेशन किया जाएगा, जबकि चार ट्रेनें अपने मार्ग में रोककर चलेंगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों का ध्यान रखें। विशेष रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए पूर्व से टिकट बुकिंग एवं वैकल्पिक मार्गों की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/sex-racket-busted-in-the-heart-of-ayodhya/

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य रेल नेटवर्क को और अधिक सुरक्षित और कुशल बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर पर्याप्त सूचना बोर्ड और हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ताज़ा अपडेट प्राप्त करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments