Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatव्यापारी मोर्चा ने नगर विकास कार्यों में कमियों को लेकर उठाई आवाज

व्यापारी मोर्चा ने नगर विकास कार्यों में कमियों को लेकर उठाई आवाज

बस अड्डे पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा रोड पर विद्युत व्यवस्था सुधार की उठाई मांग

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के गांधी नगर स्थित संयुक्त व्यापारी मोर्चा ने नगर विकास कार्यों की कमियों पर गंभीर चिंता जताई है। व्यापारी मोर्चा ने जिलाधिकारी एवं उद्योग-व्यापार बन्धु अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपते हुए नगर में दो प्रमुख समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की है।
व्यापारी मोर्चा के संयोजक पशुपतिनाथ गुप्त ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि महराजगंज के नव निर्मित मुख्य बस स्टेशन पर कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाया गया है।

इसे पढ़ें – https://rkpnewsup.com/telangana-student-mohammed-nizamuddin-killed-in-police-firing-in-california/

इस वजह यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पहले 7-8 कमरों का शौचालय,स्नानगृह वहां मौजूद था, लेकिन नवनिर्माण के समय पुराने शौचालय को ध्वस्त कर दिया गया। नई व्यवस्था में इसका निर्माण न होना यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। ज्ञापन में दूसरी बड़ी समस्या का उल्लेख किया गया है। नगर के निचलौल रोड पर एनएच-730 द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें सब्जी मंडी चौराहे से मदरसा तक सड़क के दोनों ओर विद्युत पोल एवं लाइन की व्यवस्था होनी चाहिए थी। वर्तमान में केवल एक ही तरफ विद्युत पोल लगे हैं।

इसे पढ़ें – https://rkpnewsup.com/the-officer-along-with-the-policemen-took-away-the-doctor-leaving-opd-services-paralyzed/

इस वजह से कई स्थानों पर तारों को सड़क पार कराना पड़ता है जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। व्यापारी मोर्चा ने कहा कि जिस प्रकार फरेंदा रोड पर दोनों ओर बिजली की सप्लाई व्यवस्था की गई है, उसी प्रकार निचलौल रोड पर भी दोनों तरफ बिजली लाइन बिछाई जानी चाहिए।व्यापारी मोर्चा ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इन दोनों समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। इन कार्यों के पूरे हो जाने से न केवल यात्रियों एवं नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि नगर की व्यवस्था भी दुरुस्त होगी।व्यापारी मोर्चा के संयोजक पशुपतिनाथ गुप्त सहित तमाम व्यापारियों और नागरिकों के हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी वर्ग आंदोलन करने को बाध्य होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments