Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरेअमेरिका ने फेंटेनाइल प्रीकर्सर तस्करी मामले में भारतीय कारोबारी अधिकारियों के वीजा...

अमेरिका ने फेंटेनाइल प्रीकर्सर तस्करी मामले में भारतीय कारोबारी अधिकारियों के वीजा रद्द किए

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा) अमेरिका ने फेंटेनाइल प्रीकर्सर की तस्करी में संलिप्तता के आरोपों के चलते भारत के कुछ व्यावसायिक अधिकारियों और कॉर्पोरेट नेतृत्व के वीजा रद्द कर दिए हैं तथा उन्हें भविष्य में वीजा जारी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, अमेरिकी दूतावास ने प्रभावित व्यक्तियों की पहचान उजागर करने से इनकार किया है।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/there-was-a-commotion-in-the-collectorate-when-the-sdms-car-collided-with-the-ministers-representatives-car/

अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि यह कदम अमेरिकियों को खतरनाक सिंथेटिक नशीले पदार्थों से बचाने और अवैध ड्रग तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों का हिस्सा है। बयान में स्पष्ट किया गया कि अमेरिका अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन और तस्करी में शामिल व्यक्तियों और संगठनों, उनके परिवारों तक, के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। इसमें अमेरिका में प्रवेश से वंचित करना भी शामिल है।

प्रभारी राजदूत जॉर्गन एंड्रयूज ने कहा, “नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।”

इस घटनाक्रम पर भारतीय अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

EDIT INTO SEO FRIENDYL

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments