Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेहरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक्स बायो से हटाया "मंत्री" शब्द,...

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक्स बायो से हटाया “मंत्री” शब्द, कहा– अब व्यक्तित्व के आधार पर बढ़ाएँगे ऑनलाइन उपस्थिति

फरीदाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्रालय का दायित्व संभाल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने बायो से “मंत्री” शब्द हटा दिया है। अब उनके बायो में लिखा है– अनिल विज अंबाला कैंट, हरियाणा, भारत।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/tension-at-thailand-cambodia-border-more-than-20-injured-in-stone-throwing-tear-gas-and-rubber-bullets/

72 वर्षीय विज ने अपने इस फैसले को लेकर कहा कि वह अपनी पहचान सिर्फ पदनाम तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि एक व्यक्ति के रूप में अपनी सामाजिक उपस्थिति और संवाद को मज़बूत करना चाहते हैं। उन्होंने साफ किया कि इसका उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र अंबाला कैंट में भाजपा की “समानांतर इकाई” से जुड़े हालिया बयानों से कोई लेना-देना नहीं है।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/https-rkpnewsup-com-rahul-gandhis-big-allegation-the-chief-election-commissioner-is-protecting-vote-thieves-and-opposition-voters-are-being-targeted/

सोशल मीडिया पर 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले विज भाजपा के तेज-तर्रार नेताओं में गिने जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि लोग उन्हें केवल एक पदाधिकारी नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व और कार्यों के आधार पर जानें और जुड़ें।
विज के इस कदम को राजनीतिक हलकों में अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है, लेकिन उनके समर्थक इसे “सकारात्मक और पारदर्शी” पहल बता रहे हैं।

EDIT INTO SEO FRIENDYL

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments