Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपीसीआर वैन चाय खोखे से टकराई, सो रहे दिव्यांग दुकानदार की मौत

पीसीआर वैन चाय खोखे से टकराई, सो रहे दिव्यांग दुकानदार की मौत

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राजधानी दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे बने एक चाय के खोखे में सो रहे 55 वर्षीय दिव्यांग दुकानदार गंगा राम तिवारी की मौत हो गई, जब पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) की वैन अचानक खोखे से टकरा गई।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/stay-on-arrest-of-accused-in-salempurs-much-talked-about-case/

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा सुबह करीब पाँच बजे हुआ। गंगा राम तिवारी पिछले एक दशक से राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ के नीचे चाय की दुकान चलाते थे। गुरुवार की सुबह वे अपनी दुकान पर ही सो रहे थे, तभी तेज रफ्तार पीसीआर वैन अचानक सड़क किनारे बने रैंप पर चढ़ गई और सीधे उनके खोखे से टकरा गई।

नशे में होने का आरोप

आँखों-देखे गवाह पंडित बाबू तिवारी ने आरोप लगाया कि हादसे के समय वैन में सवार पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे। स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया कि मौके पर खड़ी पीसीआर वैन और पास के पुलिस कक्ष के अंदर शराब की बोतलें पाई गईं।

तुरंत मौत, परिवार का बुरा हाल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गंगा राम की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा दिल्ली में ही रहता है, जबकि पत्नी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रहती हैं। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

दोनों पुलिसकर्मी निलंबित, मेडिकल जाँच जारी

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/bihar-governments-big-decision-every-youth-will-get-rs-1000-per-month-announcement-of-creation-of-new-employment-opportunities/

हादसे में शामिल दोनों पुलिसकर्मी—एक सहायक उप-निरीक्षक और एक कांस्टेबल—को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल भेजा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि चालक ने गलती से एक्सीलेरेटर दबा दिया, जिससे वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया।

पुलिस की सफाई और मुआवजे का आश्वासन

अतिरिक्त डीसीपी नई दिल्ली हुकमा राम ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा, “यहाँ एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है। मृतक के परिवार को हर संभव मदद और मुआवजा प्रदान किया जाएगा।”

जाँच जारी

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है। इस घटना ने राजधानी में पुलिस की लापरवाही और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

EDIT INTO SEO FRIENDYL

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments